Welcome to Gaumukhi Sewadham

Gaumukhi Sewadham Ashram is located in village Devpahari at about 60 km from district town Korba in Chhattisgarh state amidst beautiful natural surroundings.

सामाजिक व आर्थिक विकास

सामाजिक व आर्थिक विकास

सामाजिक पुनर्रचना का कार्य :- सामाजिक पुननिर्माण हेतु ग्रामीणों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण शिविर जैसे ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रतिवर्ष माई मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें महिलाओं के स्वालंबन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण तथा सांस्कृतिक एवं खेल कूद कार्यक्रम किये जाते हैं। पुरूषों के प्रशिक्षण हेतु साधना शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें ग्राम विकास की आगामी योजनाओं के अनुरूप विशेषज्ञों को बुलाकर प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा सामाजिक संरचना सुदृढ़ करने हेतु निर्धन कन्या विवाह आयोजन एवं चैत्र व शारदीय नवरात्रि, मकर संक्रांति, बसंत पंचमी, राष्ट्रीय आदि विभिन्न पर्वों पर ग्रामीणों के साथ उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद आदि का आयोजन किया जाता है। आर्थिक विकास का कार्य :- आर्थिक विकास हेतु पारंपरिक कृषि को आधुनिक कृषि में बदलने का प्रयास किया जा रहा है प्रतिवर्ष किसान मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें उन्नत किस्म के बीजों का निशुल्क वितरण, आधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण, अतिरिक्त आय वाली खेती के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है।

Read More

शिक्षा

शिक्षा

शैक्षणिक विकास का कार्य :- समिति आश्रम केन्द्र में वनवासी बच्चों के लिए कक्षा पहली से दसवी तक आवासीय विद्यालय संचालित है, जहाँ शासन द्वारा स्वीकृत पाठ्यक्रम के अतिरिक्त योग, बागवानी, कम्प्यूटर आदि को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके तथा वे संस्कारयुक्त शिक्षा ग्रहण कर समाज की मूलधारा से जुड़ सकें। वर्तमान में 250 बालक बालिकाओं के पृथक छात्रावास हैं। प्रातः 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक की दैनंदिनी में पाठ्यक्रम शिक्षा के अलावा योगाभ्यास, व्यायाम, बागवानी, खेलकूद, देशभक्ति गीतों - लोक नृत्य - भू अलंकरण का प्रशिक्षण, संगीत शिक्षा, रंगमंचीय कार्यक्रम, कंप्यूटर ट्रेनिंग, कार्पेंट्री, विद्युत सुधार, साइकिल मरम्मत आदि गतिविधियां योजनानुसार होती हैं। सामाजिक , आध्यात्मिक ,समसामयिक , सांस्कृतिक एवं संस्कार संबंधित अनेकों व्याख्यान विशेषज्ञों द्वारा नियमित होते हैं। अनुशासन का पालन महत्वपूर्ण आयाम है। 24 घंटे छात्रावास में रहने से बच्चों का सर्वांगीण विकास परिलक्षित हो रहा है।

Read More

स्वास्थ्य सेवा

स्वास्थ्य सेवा

स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं :- स्वस्थ शरीर में स्वस्थ्य मन निवास करता है अतः ग्रामीण स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण माना गया। सन् 2004 में ग्रामोदय केन्द्र में सर्व उपकरण युक्त चार शय्या अस्पताल छ. ग. के मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह द्वारा उद्घाटित किया गया है जिसमें बहुत से रोगी,पीड़ित ग्रामवासियों को मुफ्त चिकित्सा प्राप्त हो रही है। समय- समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है जिसमें जिले के चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देते हैं। समिति के पास एक चलित चिकित्सालय वाहन है जिससे दूर दराज के गांवों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। एक एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध है जिसके द्वारा गंभीर मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल भेजा जाता है। प्रकल्प के प्रारंभ से ही ओड़ीसा प्रांत से आकर कठिन परिस्थितियों में भी रहकर डा देवाशीष मिश्र अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गत 20 वर्षों में स्वास्थ्य शिविरों की लंबी श्रृंखला , टीकाकरण अभियान, आई कैंप शिशु संरक्षण कैंप, मातृत्व कार्यशाला, स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला के माध्यम से डॉ देबाशीष ने आदिवासियों की सेवा में एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Read More

Terms and Conditions

Terms and Conditions agreement for use of service offered by this website (“Terms”) Our Terms and Conditions were last updated on 12/04/2022 Please read these terms and conditions carefully before using Our Services. Interpretation and Definitions Interpretation The words of which the initial letter is capitalized have meanings defined under the following conditions. The following

Cancellation and Refund Policy

The terms hereof shall constitute Gaumukhi Sewa Dham’s (“Organization ”) cancellation and refund policy in relation to the Solution rendered on the Website relating to online payment /transaction (“Cancellation and Refund Policy”). Capitalized terms not defined herein shall have the meaning ascribed to them in the Terms of Use. Cancellation and Refund by the Organization

CONTACT US

For any queries or support you may contact us: Whatsapp/Phone Contact No: +91 7000832788 (Yogesh Jain, Secretary), +91 9425539458 ( Dr Rajeev Gupta, Joint Secretary), +91 7000670863 (Gopal Agrawal, Member) Email Id: [email protected] Our office Address: GAUMUKHI SEWA DHAM Dr Dhruv Bannerjee Clinic Premises, 99 ICC, Transport Nagar, Korba, Chhattisgarh 495677

PRIVACY POLICY

Privacy Policy Last updated: April 01, 2022 This Privacy Policy describes Our policies and procedures on the collection, use and disclosure of Your information when You use the Service and tells You about Your privacy rights and how the law protects You. We use Your Personal data to provide and improve the Service. By using