सामाजिक व आर्थिक विकास
सामाजिक पुनर्रचना का कार्य :- सामाजिक पुननिर्माण हेतु ग्रामीणों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण शिविर जैसे ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रतिवर्ष माई मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें महिलाओं के स्वालंबन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण तथा सांस्कृतिक एवं खेल कूद कार्यक्रम किये जाते हैं। पुरूषों के प्रशिक्षण हेतु साधना शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें ग्राम विकास की आगामी योजनाओं के अनुरूप विशेषज्ञों को बुलाकर प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा सामाजिक संरचना सुदृढ़ करने हेतु निर्धन कन्या विवाह आयोजन एवं चैत्र व शारदीय नवरात्रि, मकर संक्रांति, बसंत पंचमी, राष्ट्रीय आदि विभिन्न पर्वों पर ग्रामीणों के साथ उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद आदि का आयोजन किया जाता है। आर्थिक विकास का कार्य :- आर्थिक विकास हेतु पारंपरिक कृषि को आधुनिक कृषि में बदलने का प्रयास किया जा रहा है प्रतिवर्ष किसान मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें उन्नत किस्म के बीजों का निशुल्क वितरण, आधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण, अतिरिक्त आय वाली खेती के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है।